राष्ट्रीय मुद्दों के बूते सांवेर में उतरी BJP, 'कांग्रेस बोली-काम करते तो ये नौबत ना आती'

Posted By: Himmat Jaithwar
10/18/2020

इंदौर: इंदौर के सांवेर विधानसभा सीट पर जीत के लिए बीजेपी ने अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है. जिसमें क्रेंद्र सरकार के बड़े फैसले -राम मंदिर और तीन तालाक पर जोर दिया गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी ऐसा करके जनता में अपनी आवाज बुलंद करेगी. लेकिन बीजेपी के इस संकल्प पत्र पर कांग्रेस ने तंज कसा है.

कांग्रेस नेता अनुरोध ललित जैन ने कहा कि अगर सीएम शिवराज सिंह चौहान 15 वर्षों में जनता से किए गए वायदे को पूरा कर देते तो उन्हें आज इन मुद्दों का सहारा नहीं लेना पड़ता. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी को जनता उपचुनाव में सबक सिखा देगी.

यूजीसी नेट जून 2020 एग्जाम 'आंसर की' इस दिन, ऐसे करें डाउनलोड @ugcnet.nta.nic.in

वहीं, कांग्रेस के इस जवाब पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता जेपी मूलचंदानी ने कहा कि बीजेपी जनता से जो वायदा करती है, उसे पूरा करती है. केंद्र में भी हमारी सरकार है. केंद्र सरकार की तरफ से जो भी वायदे किए गए थे, वे सभी पूरा किए गए हैं. इसलिए इन्हीं बातों को जनता से बताने के लिए हमने 'संकल्प पत्र' में स्थान दिया है.



Log In Your Account