वाल्मीकि नगर में बोले राहुल गांधी- इस बार दशहरे पर रावण नहीं, PM का पुतला जला

Posted By: Himmat Jaithwar
10/28/2020

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा के बाद मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधत कर रहे हैं। इस रैली में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बिहार का चुनाव बहुत ही असाधारण परिस्थिति में हो रहा है। कोरोना की वजह से, आज पूरी दुनिया चिंता में है, मुश्किल में है। महामारी के इस कठिन समय में बिहार को स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है, विकास को, सुशासन को सर्वोपरि रखने वाली सरकार की जरूरत है। आपको बता दें कि पहले चरण के लिए आज 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

पीएम मोदी की दरभंगा में रैली हो चुकी है और अभी मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं और इसके बाद वह पटना में रैली करेंगे, वहीं राहुल गांधी वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) और कुशेश्वरस्थान (समस्तीपुर) में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की की पहली रैली दरभंगा में हुई। दरभंगा में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर की तारीख पूछने वाले अब मजबूरी में ताली बजा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी और राहुल गांधी की जनसभा के लेटेस्ट अपडेट्स...



Log In Your Account