भोपाल पहुंचे सिंधिया; बोले- मंत्रिमंडल के पदों को लेकर चर्चा नहीं करूंगा, यह CM का विशेष अधिकार

Posted By: Himmat Jaithwar
11/30/2020

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 दिन बाद एक फिर सोमवार को दिल्ली से भोपाल पहुंचे। उन्होंने गुरुनानक जयंती के अवसर पर आज भोपाल के नादिरा बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका। सिंधिया ने कहा कि विकास के मुद्दों के साथ प्रदेश के अहम मुद्दों पर मंथन करेंगे। उनकी दोपहर डेढ़ बजे से करीब 45 मिनट की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ मीटिंग है। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा सुरक्षा मांगने पर सिंधिया ने कहा कि यह असलियत है, जो अब बाहर आ रही है। अंदर का खेल उजागर हो रहा है।

सिंधिया ने भोपाल के नादिरा बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका
सिंधिया ने भोपाल के नादिरा बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका

मंत्रिमंडल पर चर्चा नहीं होगी, यह सीएम का विशेष अधिकार है। डेढ़ बजे उनकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ मीटिंग हैं। दोनों के बीच मुलाकात करीब 45 मिनट की रहेगी। इसके बाद वे भोपाल से रवाना हो जाएंगो। हालांकि इससे पहले वे कृष्णा गौर, गिरीश शर्मा और सुमित पचौरी के घर जाएंगे। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थकों ने फूल माला से स्वागत किया।



Log In Your Account