आज है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें किन पर पड़ेगा प्रभाव?

Posted By: Himmat Jaithwar
11/30/2020

उज्जैन: 30 नवंबर 2020 यानि आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये चंद्र ग्रहण दोपहर 1:04 मिनट से शुरू होकर शाम 5:22 पर खत्म होगा. चार घंटे 18 मिनट तक चलने वाला यह चंद्र ग्रहण दोपहर 3.13 मिनट पर अपने चरम पर होगा. साल का ये आखिरी चंद्र ग्रहण है जिसे माध्य चंद्र ग्रहण कहा जाता है. 

दो प्रकार के होते हैं चंद्र ग्रहण 
उज्जैन के विख्यात ज्योतिष आनंद शंकर व्यास ने ग्रहण के बारे में बताया कि चंद्र ग्रहण 2 प्रकार के होते हैं. पहला चंद्र ग्रहण और दूसरा माध्य चन्द्र ग्रहण. माध्य चंद्र ग्रहण एक उप छाया जैसा होता है. जिसमें चंद्रमा थोड़ा मलिन दिखाई पड़ता है. इसका कोई खास असर नहीं होता है. इसमें किसी प्रकार का कोई पालन नहीं करना होता है. जैसे स्नान दान, सूतक कुछ भी नहीं होता है.   

जहां दिखता है ग्रहण वहीं किया जाता है नियमों का पालन 
जो ग्रहण जहां दिखाई देता है वहीं उसका पालन किया जाता है. जहां ये नहीं दिखाई देता वहां इसका पालन करने की कोई जरूरत नहीं होती है. 4 घंटे दिन में होने वाले चन्द्र ग्रहण का कोई खास असर नहीं होगा. इसलिए इसका पालन करना भी ज्यादा जरूरी नहीं है. 

किन जगहों पर देखा जाएगा चंद्र ग्रहण 
ये चंद्र ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, एशिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है. 



Log In Your Account