इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर में बुधवार दोपहर आग लग गई। आग स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स विभाग में लगी थी। समय रहते प्रोफेसर और यहां के कर्मचारियों ने फायर टीम को सूचना देते हुए सामान को मौके से हटा दिया, जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि या बड़ी नुकसानी नहीं हुई। प्रारंभिक पड़ताल में आग शॉर्ट सर्किट से लगना पाया गया है।
फायर टीम के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।
मिली जानकारी अनुसार आग स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स विभाग के डायरेक्टर कक्ष के पास कॉन्फ्रेंस हॉल में लगी थी। दोपहर करीब 1 बजे यहां मौजूद प्रोफेसर और कर्मचारियों ने कॉन्फ्रेंस हॉल से धुआं निकलता देखा। धुआं देख प्रोफेसरों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। साथ ही हॉल में पहुंचकर आग फैले नहीं, इसलिए वहां रखे कुर्सी टेबल को बाहर निकाला। कुछ देर बाद ही फायर टीम मौके पर पहुंची। हालांकि जब तक आग पंखे और वायर सहित कुर्सियों तक पहुंच चुकी थी।
फायर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को फैलने के पहले ही काबू में कर लिया।
प्रोफेसर और कर्मचारियों ने मिलकर फायर टीम के साथ कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। फायर अधिकारी आरसी पंडित ने बताया कि यूनिवर्सिटी परिसर के एक डिपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पाया कि वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से कुछ कुर्सियों में आग लग गई थी पंखे, केबल जलने से कमरे में धुआं भरा गया था।