MHA के समन के बावजूद मीटिंग में नहीं शामिल होंगे West Bengal के Chief Secretary और DGP

Posted By: Himmat Jaithwar
12/14/2020

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और केंद्र सरकार में एक बार फिर से टकराव बढ़ सकता है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के चीफ सेक्रेटरी अल्पन बंदोपाध्याय और डीजीपी वीरेंद्र केंद्रीय गृह मंत्रालय के समन के बावजूद आज की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे.

इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) के चीफ सेक्रेटरी अल्पन बंदोपाध्याय ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक में नहीं शामिल होने के लिए राज्य की तरफ से कहा गया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के अधिकारियों को मीटिंग से दूर रहने का निर्देश दिया है. इस मामले को पश्चिम बंगाल सरकार पहले से ही गंभीरता से उठा रही है.

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए तलब किया था.



Log In Your Account