मंदिर में चोर को लगी नींद, सुबह पुलिस ने उठाया तो बोला- सोने दो, बहुत ठंड लग रही है

Posted By: Himmat Jaithwar
12/15/2020

शहडोल। शहडोल के लालबाई-फूलबाई माता मंदिर में सोमवार सुबह चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आई। रविवार रात मंदिर में घुसे एक युवक ने यहां लगे त्रिशूल निकालकर पास में ही बने कमरे के नकूचे खोल दिए और कमरे में रखा सामान समेटकर भागने की तैयारी कर ली। फिर समीप पड़े पलंग पर थोड़ी देर के लिए लेटा, तो नींद लग गई।

सुबह जब मंदिर के सेवादार पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पलंग पर सो रहे युवक को उठाया तो कहने लगा ठंड बहुत है, अभी सोने दो। मंदिर में चोरी की वारदात सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उठाकर थाने ले आई। यहां उससे पूछताछ करने पर युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त दिखाई दिया। युवक न तो अपना नाम बता पा रहा था, और न ही पुलिस उसकी शिनाख्त कर पाई।

बिस्तर में सोते आरोपी युवक को उठाते कोतवाली थाने के आरक्षक।
बिस्तर में सोते आरोपी युवक को उठाते कोतवाली थाने के आरक्षक।

ऐसे में पुलिस ने तर्क दिया कि मंदिर में चोरी की कोई वारदात नहीं हुई है। संभवत: युवक ठंड से बचने के लिए मंदिर के पास बने कमरे में सो गया था। इधर, मंदिर के पंडा मनोज राठौर और उनकी माता श्यामाबाई राठौर जब मंदिर पर चोला चढ़ाने गए तो मंदिर का सामान अस्त-व्यस्त था, मंदिर परिसर में लगा त्रिशूल भी निकला पड़ा था। पास में बने कमरे के खिड़की दरवाजे अंदर से बंद थे। उन्होंने शंका होने पर पुलिस बुलाई तो युवक सोता दिखाई दिया।

मंदिर का यह त्रिशूल निकालकर कमरे का दरवाजा खेला।
मंदिर का यह त्रिशूल निकालकर कमरे का दरवाजा खेला।



Log In Your Account