हरदा। देवास जिले के खातेगांव की खाेजा ट्रेडर्स के व्यापारी भाइयों ने खातेगांव व सीहोर जिले के नसरुल्लागंज के अलावा हरदा जिले के दर्जनों किसानों से भी चना व मूंग की उपज खरीदी। दाेनाें व्यापारी भाइयों ने नए कृषि कानून का झांसा देकर गांव-गांव पहुंचकर किसानों से उपज खरीदी। कराेड़ाें रुपए की उपज खरीदकर बिना भुगतान किए व्यापारी फरार हाे गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार 19 किसानों से 1131 क्विंटल डालर चना व 1291 क्विंटल मूंग की खरीदी की। इसका करीब 1 कराेड़ 70 लाख 83 हजार रुपए का भुगतान बकाया है। भुगतान की एवज में व्यापारी ने किसानों काे चेक दिया। चेक बाउंस हाेने के बाद किसानों काे ठगी का पता चला। मंगलवार काे किसानों ने एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल काे ज्ञापन साैंपा। इसमें दाेनाें व्यापारी भाइयों काे पर एफआईआर दर्ज कर रुपए दिलाने की मांग की। किसानों की माने ताे दाेनाें व्यापारियों ने जिले के करीब 30 से अधिक किसानों से उपज की खरीदी की है। अभी ओर किसान सामने आ सकते हैं। देवास, सीहोर व हरदा जिले काे मिलाकर कराेड़ाें रुपए की ठगी का मामला सामने आ सकता हैं। देवास के किसान राहुल पटेल, साेनखेड़ी के कन्हैया, नंदराम, अलनपुर के आंनद जाट सहित अन्य किसानों ने बताया कि खातेगांव के खाेजा ट्रेडर्स ने गांव-गांव पहुंचकर उपज की खरीदी की। उपज के एवज में किसानों काे चेक दिया। इससे उन्हें भुगतान मिलने का विश्वास हाे गया। लेकिन जब चेक बाउंस हुए ताे खातेगांव पहुंचे ताे किसानों काे व्यापारी बंधुओंं के फरार हाेने का पता चला।
देवास व सीहाेर के किसान भी हुए हैं ठगी के शिकार
खाेजा ट्रेडर्स के दाेनाे भाइयों ने देवास जिले के खातेगांव के किसानों और सीहोर जिले के नसरुल्लागंज के किसानों से भी ठगी की। दाेनाें जिलाें से दर्जनों किसानों से साेयाबीन, चना व मूंग सहित अन्य उपज खरीदकर दाेनाें व्यापारी भाई लापता हैं। किसानों ने खातेगांव व नसरुल्लागंज में भी अधिकारियों काे शिकायत की है।
संपर्क किया, रिंग जा रही, काॅल नहीं हाे रहे रिसीव
दैनिक भास्कर ने खाेजा व्यापारी बंधुओंं से उनके मोबाइल पर संपर्क किया। दाेनाें भाइयों के नंबर पर रिंग जा रही है, लेकिन काॅल रिसीव नहीं हाे रहे। सुरेश खाेजा के मोबाइल नंबर 9977585757 और पवन खाेजा के मोबाइल नंबर 9977727594 पर काॅल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किए।
अक्टूबर से शुरू की, दिसंबर पहले सप्ताह तक खरीदी उपज
दाेनाें व्यापारी भाइयों ने जिले के गांवों के किसानों से व्यक्तिगत पहुंचकर संपर्क किया। घर बैठे चना व मूंग के अच्छे दाम मिलने की आस में किसानों झांसे में आ गए। व्यापारी भाइयों ने अक्टूबर से उपज की खरीदी गांवों से शुरू की। दिसंबर के पहले सप्ताह तक मूंग व चना की खरीदी की और फरार हाे गए। इसके पहले तक दाेनाें भाइयों के मोबाइल पर किसानों से बात करते रहे, लेकिन चेक बाउंस हाेने के बाद काॅल रिसीव नहीं हाे रहे हैं।
इन गांवाें के किसान हुए शिकार
आलनपुर, देवास, साेनखेड़ी, देवतलाब, अतरसमा, छाेटी हरदा, नांदरा, रातातलाई सहित अन्य गांवों के किसान खाेजा व्यापारी भाइयों की ठगी का शिकार हुए हैं।
ये बोले जिम्मेदार
खातेगांव के व्यापारी भाइयों की शिकायत किसानों ने की है। इसमें उपज खरीदी के एवज में भुगतान किसानों काे नहीं मिला है। चेक भी बाउंस हाे चुके हैं। अब व्यापारी भाई किसानों काे नहीं मिल रहे हैं। शिकायत एसडीएम काे भेज दी गई है।
- श्यामेंद्र जायसवाल, एडीएम हरदा