निगम चुनाव से पहले 80 हजार फर्जी नामों की सूची लेकर कांग्रेस नेताओ ने की शिकायत, आरोप भाजपा बेईमानी कर चुनाव जीतना चाहती है

Posted By: Himmat Jaithwar
2/21/2021

इन दिनों फर्जी वोटर को लेकर कांग्रेसी अपने-अपने वार्डों में कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रहीहै। कई बार कांग्रेस में फर्जी वोटर से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया को लेकर हमेशा से ही सवाल उठाए है। ऐसे में इस बार विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने फर्जी वोटर की लिस्ट ही अपने हाथों से शनिवार संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा को जांच के लिए सौप दी। वर्मा ने संभागायुक्त डा. पवनकुमार शर्मा को दस्तावेजों का पुलिंदा सौंपते हुए शिकायत की। वर्मा ने संभागायुक्त से कहा कि शहर की मतदाता सूची में सवा लाख से ज्यादा नाम फर्जी हैं। पहले जिला कलेक्टर भी 80 हजार फर्जी नामों के सूची में होने की बात मानकर उन्हें हटा चुके थे। अब फिर उन्हें सूची में जोड़ा जा रहा है।संभागायुक्त को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ वर्मा ने समग्र आइडी की सूची भी सौंपी। वर्मा ने कहा कि मतदाता सूची में एक भी नाम बिना सत्यापन के नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने संभागायुक्त से कहा कि प्रशासन 13,500 राशन कार्डों को भी फर्जी मान चुका था। इस तरह फर्जी परिवारों को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कर मतदाता बढ़ाए जा रहे हैं। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने भी राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने कहा कि हम निर्वाचन आयोग से निर्देश लेकर नियमानुसार उचित कार्रवाई करेंगे। वर्मा ने कहा कि भाजपा बेईमानी कर चुनाव जीतना चाहती है। ईमानदारी से तो वो जीत नहीं सकती। दम है तो बंगाल में ईवीएम छोड़ कर बैलेट पेपर से चुनाव करवा लें।



Log In Your Account