Corona Vaccine लगवाने वाले पहले पुरुष Shakespeare का निधन, जिस अस्पताल में लगा था टीका वहीं ली अंतिम सांस

Posted By: Himmat Jaithwar
5/26/2021

लंदन: कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले दुनिया के सबसे पहले व्यक्ति (First Man In The World To Get Covid Jab) 81 वर्षीय विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) का निधन हो गया है. शेक्सपियर किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में Pfizer-BioNTech की वैक्सीन लगवाई थी. इसी के साथ वह दुनिया के पहले ऐसे पुरुष बन गए थे जिसे कोरोना का टीका दिया गया था. उनसे कुछ ही मिनट पहले यूनिवर्सिटी अस्पताल में 91 साल की मार्गरेट कीनन (Margaret Keenan) ने टीका लगवाया था.

ये होगा Best Tribute

हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘इंडिया डॉट कॉम’ में छपी खबर के अनुसार, शेक्सपियर के मित्र कोवेन्ट्री के पार्षद जेने इन्स (Jayne Innes) ने बताया कि उनका गुरुवार (20 मई) को निधन हो गया था. उन्होंने कहा कि शेक्सपियर को कई बातों के लिए जाना जाएगा, जिनमें से एक यह भी है कि वह दुनिया के पहले पुरुष थे, जिसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगा था. इन्स ने आगे कहा कि मेरे दोस्त को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि देने के लिए वैक्सीन लगवाएं.



Log In Your Account