रतलाम/ (तेज इंडिया टीवी) हाट की चौकी क्षेत्र में अपराधियों की बल्ले बल्ले पुलिस तीसरी आंख से अपराध को रोकने की खानापूर्ति वाली बातें और दिखावा करती है पर असल में पहली नजर के यानी खुद पुलिस की नजरों के सामने अपराध घटित हो रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर तमाशा देख रही होती है, हाट रोड चौकी खाकी पहने जिम्मेदारों ने अपनी-अपनी दुकानदारी शायद जमा रखी है ,क्षेत्र में सामाजिक बुराई फेलाने वाले अपराध यानी सट्टा और जुआ तो आम बात हो गई है, गली मोहल्ले में नंबर और पत्ते लगाने वालों का बाजार गर्म जोशी से खुलेआम खाकी के वीर सपूतों की आंखों के सामने चल रहा है पर रोकथाम पर सिर्फ दिखावे, वही बात अगर जहरीले नशो कि जाए तो यहां पर क्या नहीं मिलता है...? यहां पर हर चीज बड़ी ही आसानी से और सीधे तरीके से मुहैया हो जाती है ,क्षेत्र के जिम्मेदार खाकीधारीयो को जिम्मेदारी मिली है कि वहां अपराध होने से रोके पर यहां तो सब कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं और अपने-अपने चाहितो की भरपूर तरीके से रखवाली और सेवा कर रहे हैं। इतना ही नहीं गुंडे बदमाशों की गुंडई अब इस क्षेत्र में इतनी बढ़ चुकी है की पुलिस चौकी पर पुलिस की नजरों के सामने ही दादागिरी चल रही है यानी चौकी पर गुंडा तत्व खुलेआम बदमाशी दिखता है और पुलिस की आंखों के सामने ही एक गंभीर अपराध से शोषण हुई पीड़िता महिला को धमकाकर गाली-गलौज कर मांरने पर उतारू हो जाते हैं और पुलिस गुंडो के सामने नतमस्तक होती नजर आती है, ना ही पुलिस उन गुंडो के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती है और नहीं मामला दर्ज करने की हिमाकत नहीं कर पाती है और पीड़ित महिला को अपने साथ हुए अत्याचार और अपमान के साथ लौट जाना पड़ता हैं अब महिला न्याय के लिए भटक रही हैं और अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ न्याय की गुहार लगा रही हैं पर पुलिस के कान में जूह तक नहीं रेंग रही है क्योंकि सूत्रों की माने तो एक आरोपी लिए, जिले के कप्तान के सरकारी ऑफिस से एक बड़े बाबू का फोन आरोपी के बचाव में आ जाता है , क्योंकि आरोपी का बैकग्राउंड खाकी परिवार के सपूत के रूप में होता हैं और पंजे वाली पार्टी से तार जुड़े होते हैं, उसके पीछे खाकी और वाइटकॉलर दोनों का मिश्रण साफ तौर से नजर आता है वही दूसरे के पीछे खाकी वाले भाई जान की गहरी दोस्ती का नाता जुड़ा हुआ नजर आता है अब यह तो सीधे-सीधे समझ आता है कि साहब सोने के अंडे देने वालो को कौन संभाल कर नहीं रखेगा हाट की चौकी क्षेत्र बेलगाम अपराध की भेंट चढ़चुका है ,जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से मुंह फेर चुके और अपने-अपने हिसाब से अपनी-अपनी दुकान जमाए बैठे हैं तेज इंडिया पर लगातार इस क्षेत्र के कारनामों को परत दर परत दिखायागा ,कैमरे से अपराध रोकने वाली चौकी को उनकी नजर में जो अपराध नहीं दिख रहा है। उस अपराध को तेज इंडिया अब अपने कैमरे की नजर से दिखाएगा वही बात करें तो देश-प्रदेश की सरकार और जिले के कप्तान ऑपरेशन मुस्कान के तहत पीड़ित महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने की दिन रात भरपूर मेहनत कर रहा है वही हाट की चौकी इन सभी पर पलीता फिरते हुए नजर आ रही है !